‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 फरवरी। सोमवार को सांसद, विधायकों के साथ भाजपा नेता भाजपा के लिए वोट मांगने पैदल निकले।
मतदान के एक दिन पूर्व सोमवार को सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, बीजेपी संभाग प्रभारी राजा पांडे तथा भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया सहित भाजपा नेता पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा के पक्ष में वोट अपील व समर्थन की पदयात्रा संकल्प भवन भाजपा कार्यालय से निकलकर स्थानीय संगम चौक होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची।
भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद व्यक्तिगत वोट की अपील की। इस पदयात्रा में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, नगरीय निकाय चुनाव संयोजक अखिलेश सोनी, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सांसद कमल भान सिंह, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा तथा भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।