सरगुजा

अजय तिर्की ने डोर टू डोर प्रचार किया
10-Feb-2025 9:48 PM
अजय तिर्की ने डोर टू डोर प्रचार किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 फरवरी। मतदान के एक दिन पूर्व सोमवार को कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने शहर के मुख्य मार्गों में डोर-टू-डोर प्रचार किया।  विगत पखवाड़े भर के जनसंपर्क के बाद उन्होंने विश्वास जताया है कि अम्बिकापुर शहर की जनता एकबार फिर कांग्रेस में भरोसा जताएगी।

उन्होंने कहा कि हमने शहर के लिए व्यवहारिक और उपयोगी घोषणा पत्र दिया है, जो कि जन सरोकार से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में ही वो क्षमता है कि वो शहर को एक विशिष्ट पहचान दे सकती है। उन्होंने कहा कि ये काम सिर्फ हमने किया है और आगे भी हम ही करेंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और डॉ. अजय तिर्की दोनों ने शहर की जनता से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने अपील की है कि इस बार एक ही ईवीएम में 2 बार बटन दबा कर महापौर और पार्षद उम्मीदवारों को मतदान करना है, ऐसे में पूर्ण मतदान के लिए सतर्कता के साथ मतदान करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news