‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने अपने प्रचार अभियान के आखिरी दिन वार्डों व मोहल्लों का व्यापक दौरा किया। इस दौरे के साथ श्री यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी हिस्सों में जाकर कार्यकर्ताओं, नागरिकों, आम लोगों से भेंट मुलाकात कर विकास की अपनी योजनाओं को समझाया और बताया कि विश्वसनीयता के साथ विकास की राजनीति उनके सामाजिक जीवन का एक आधार स्तंभ है। वे पहले भी लाखों आम जनता को भरोसा जीत चुके हैं। इसी भरोसे व विश्वास के साथ फिर से शहर विकास का बीड़ा उठाने का आम लोगों के बीच अपनी बात रख रहे है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार 8 फरवरी को श्री यादव ने वार्ड नं.् 44 कौरिनभाठा तथा वार्ड नं. 45 रामकृष्ण नगर वार्ड व सृष्टि कॉलोनी में जनसम्पर्क किया, फिर वे पार्टी द्वारा निकाली गई महारैली में शामिल हुए। वे शाम वार्ड नं. 09 शंकरपुर तथा वार्ड नं.10 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में घर-घर जाकर संपर्क किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि युवाओं के लिए महापौर सम्मान निधि से यूपीएससी मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपए की सहायता निधि दी जाएगी, ताकि उन्हें यूपीएससी आगे की तैयारी में आर्थिक कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसी तरह व्यवासायिक केन्द्र की बुरी दशा को तत्काल कार्रवाई कर सुधारा जाएगा। बिजली, सडक़, पेयजल जैसी मौलिक सुविधाएं दी जाएगी। श्री यादव ने कहा कि निगम की सेवाओं का लाभ उठा रहे सभी नागरिकों के लिए यूजर चार्ज (उपभोक्ता शुल्क) का सरलीकरण किया जाएगा। प्रत्येक घरों में कचरा संग्रहण के लिए मुफ्त बाल्टी दी जाएगी। इतना ही नहीं रात्रि में भी साफ.-सफाई की व्यवस्था भी होगी तथा कचरा संग्रहण की देखरेख के लिए आधुनिक प्रणाली को लागू किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए मॉय सिटी मोबाईल एप्प लांच किया जाएगा। इसमें नगर निगम की सम्पूर्ण सीमाएं ऑनलाइन रहेगी। इसी के साथ प्रत्येक जोन में एक सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। जिससे निगम संबंधी समस्याओं के लिए नागरिकों को निगम के दफ्तर तक न आना पड़े। नल-जल व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात करते कहा कि पीने का पानी संग्रहण के लिए नई टंकियों का निर्माण होगा। एक महत्वपूर्ण घोषणा करते उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदनों का निराकरण तो होगा ही। साथ ही बिजली बिल एवं समेकित कर का भुगतान करने वाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी।
श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील की कि विकास के नए दौर के लिए एक बार फिर कमल फूल की ट्रिपल इंजन सरकार शहर में स्थापित करें, ताकि जनसमस्याओं का समुचित निदान हो सके एवं शहर का सौंदर्यीकरण हो सके। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी सेवक राम उईके, डुरेन्द्र साहू, अपूर्वा समीर श्रीवास्तव व शिव वर्मा सहित राजेन्द्र जैन बंटू, अजीत जैन, रविन्द्र सिंह, जीवन चतुर्वेदी, संदीप भट्टाचार्य, अरुण राव, सरस्वती यादव, पिंटू वर्मा, चन्द्रभान जंघेल, दीपक चौहान, मनोहर साहू एवं अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।