गरियाबंद

दिल्ली में जीत, राजिम के भाजपाईयों ने मनाई खुशियां
09-Feb-2025 10:45 PM
दिल्ली में जीत, राजिम के भाजपाईयों ने मनाई खुशियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 फरवरी। दिल्ली प्रदेश में 27 साल बाद हुई भाजपा की पुर्ण बहुमत जीत पर नवापारा भाजपा मंडल द्वारा गंज रोड स्थित चुनावी कार्यालय के सामने पटाखे फोड़ कर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं।

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मंडल अध्यक्ष नागेद्र वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आपदा का अंत हुआ है और 27 साल बाद भाजपा की दिल्ली में सरकार बनी है इसके लिए उन्होंने दिल्ली वासियों को बधाई देते हुए जनता का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया और केजरीवाल की झूठ और भ्रष्ठाचार की राजनीति की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है। पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर साफ कर दिया है कि जनता विकास पर भरोसा करती है।

इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता परदेसी राम साहू, किशोर देवांगन,चंद्रीका साहू,अनिल जगवानी, नवापारा सोसायटी अध्यक्ष राम साहू, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दऊवा राम साहू, पारस राय सोनी,लोकनाथ सोनकर,अशोक नागवानी, होरीलाल साहू, राजू साहू (तेली),कैलाश तिवारी, मुकुंद मेश्राम,चिंटू तराने, गुलाब राव,संजीव सोनी, नीता धीवर महिला मोर्चा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news