सरगुजा

बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार
09-Feb-2025 9:27 PM
बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 फरवरी। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में  मणीपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया अपाचे मोटरसायकल कुल किमती लगभग 50 हजार रुपये  बरामद किया गया है। आरोपी पूर्व में भी थाना गांधीनगर कोतवाली और मणिपुर से बाइक चोरी के मामले में चालान हुआ है।

पुलिस के मुताबिक शानू निवासी करजी थाना दरिमा द्वारा दिनांक 02 फरवरी 2025 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला चिकित्सालय मे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, कि घटना दिनांक 01 फरवरी को वह प्रतिदिन की भाती अपने मोटरसायकल अपाचे क्रमांक सीजी /15/ डी एम/ 7814 कों मेडिसिन विभाग के पास खड़ा कर अपना काम करने चला गया था,दोपहर मे बाहर वापस आकर देखा तो मोटरसायकल खड़े किये हुए स्थान पर नही था, आस पास पता तलाश किया जो पता नही चला,कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के  मोटरसायकल कों चोरी कर ले गया हैं।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी हुए मोटरसायकल के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, दौरान पता तलाश मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि लोधिमा सेमरपारा निवासी राहुल विश्वकर्मा लोधिमा मे मोटरसायकल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेही राहुल विश्वकर्मा को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल विश्वकर्मा मध्यप्रदेश हाल मुकाम लोधिमा सुमेरपारा थाना मणीपुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा जिला अस्पताल अम्बिकापुर से मेडिसिन विभाग के बगल में खड़े अपाचे मोटर सायकिल की चोरी करना स्वीकार किया गया एवं उक्त चोरी किये हुए वाहन को ग्राम लोधिमा सुमेरपारा में घर के पास छुपा कर रखना बताया।

आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसायकल कुल किमती लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी पूर्व में भी थाना गांधीनगर कोतवाली और मणिपुर से बाइक चोरी के मामले में चालान हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news