राजनांदगांव

बाइक से शराब तस्करी, दो आरोपी पकड़ाए
09-Feb-2025 3:52 PM
बाइक से शराब तस्करी,  दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर गैंदाटोला पुलिस द्वारा कार्रवाई के तहत 7-8 फरवरी की दरम्यानी रात मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल में प्लास्टिक बोरी में महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्रा शराब अवैध रूप से ग्राम कोलियारी की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम फगरूटोला तालाब के पास पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन कर रहे दो व्यक्ति राजेश कुमार मंडावी 28 वर्ष एवं भुवनेश्वर उईके 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोलियारी को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई करते आरोपियों के कब्ज से एक सफेद रंग की बोरी में भरा हुआ 200 नग अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्रा शराब कीमती 7 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। दोनों आरोपियों को  न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news