राजनांदगांव

डिलापहरी में 14 से कबीर सत्संग
09-Feb-2025 3:28 PM
डिलापहरी में 14 से कबीर सत्संग

राजनांदगांव, 9 फरवरी। ग्राम डिलापहरी छोटे पारा में आगामी 14 से 16 फरवरी तक त्रि-दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।  तिलक साहू, चैतुदास साहू एवं समस्त ग्रामवासी डिलापहरी छोटे पारा के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रूप से आयोजन की तैयारी चल रही है। इस आयोजन में मुख्य प्रवक्ता संत रमाशंकर साहेब पूर्णिया बिहार प्रांत से पधारेंगे। इनके साथ संत सत्येंद्र शास्त्री साहेब और हुलास दास एवं रेखालाल लाऊत्रे  द्वारा अमृतमयी भजन का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह समय 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तदुउपरांत भोजन प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात दोपहर समय 3 से शाम 5 बजे तक सत्संग भजन होगा।  यह जानकारी योगदास साहू ने दी है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news