महासमुन्द

बावनकेरा में 67वें उर्स पाक की भव्य तैयारी
09-Feb-2025 3:14 PM
बावनकेरा में 67वें उर्स पाक की भव्य तैयारी

वर्षों से आस्था का प्रतीक हजरत जाकीर शाह कादरी का मजार शरीफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 फरवरी।
वर्षों से आस्था का प्रतीक रहे एवं हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश करने वाले बावनकेरा स्थित हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जाकीर शाह कादरी का 67वां उर्स पाक 17 एवं 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इसकी भव्य तैयारियां की जा रही है इस हेतु मजार शरीफ परिसर सहित पूरे गांव को आकर्षक बनाने की तैयारियां मुस्लिम जमात एवं स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही है। 

उर्स कमेटी सदर (अध्यक्ष) मो. गुलजार खान एवं मुतवल्ली जलील खान ने बताया कि बाबा के उर्स पाक के लिये आम श्रद्घालुओं के लिये ठहरने की व्यवस्था सहित पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, बाजार स्थल कव्वाली स्थल, यातायात आदि को दुरुस्त किया जा रहा है । 

उन्होंने बताया कि मुख्य राजमार्ग से मजार शरीफ तक लोगों को आने जाने में असुविधा न हो इसलिये सडक़ दुरुस्तीकरण सहित समस्त व्यवस्थाओं को चौक-चौबंद करने की तैयारियां की जा रही है । तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में उर्स कमेटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पलिस विभाग, पेयजल आदि को सूचना सहित आमंत्रित किया जा रहा है। 
67वें उर्स पाक के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के जनप्रतिनिधियों सहित जिला भर के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है ।

ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष बावनकेरा उर्स पाक का स्थानीय सहित प्रदेश भर के लोगों को इंतजार होता है । यही वजह है कि प्रतिवर्ष उर्स के अवसर पर बावनकेरा में जन सैलाब उमड़ पड़ता है प्रदेश सहित देश कोने-कोने से श्रद्घालुओं का आगमन होता है और अपने मुरादें पूरी करते हैं । इस वर्ष 17 एवं 18 फरवरी को उर्स मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर विविध आकर्षक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही है । प्रथम दिवस 17 फरवरी को बाद नमाज मगरीब इल्तेभाई निकाह व आम लंगर के साथ ओलमाये के राम की तकरीर होगी। मुख्य कार्यक्रम 18 फरवरी को संपन्न होगा इस दिन शाम 5 बजे हजारों श्रद्घालुओं के मध्य चादरपोशी करते हुये अमन और शांति सहित खुशहाली की प्रार्था की जायेगी । पश्चात चिश्तियां नातिया ग्रुप रायपुर की आकर्षक कलाम की प्रस्तुति होगी । 

तत्पश्चात देश सहित प्रदेश के कोने कोने से आये छोटे बच्चों का नातिया प्रोग्राम संपन्न होगा और देर रात 10 बजे से देश के सुप्रसिद्घ कव्वाल जुनैद सुल्तानी (मुम्बई) की कव्वाली की प्रस्तुति होगी । उक्त जानकारी सलीम (छोटे) द्वारा देते हुये उर्स में पहुंचने की अपील की गई है । उक्त जानकारी मो.सलीम अशरफी ने दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news