बचेली शाखा के अध्यक्ष रहे संतोष दास ने संगठन व पार्टी पर गुमराह करने व छलने का लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 फरवरी। एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना में करीब चार माह पूर्व नवगठित मजदूर संगठन खदान मजदूर संघ के बचेली शाखा के अध्यक्ष व अन्य दो पदाधिकारी शनिवार को संयुक्त खदान मजदूर संघ एसकेएमएस में शामिल हुए। बचेली के एसकेएमएस कार्यालय में केएसमएस के पदाधिकारियो का स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान बचेली शाखा के अध्यक्ष रहे संतोष दास ने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, इनके माध्यम से एनएमडीसी में कार्यरत मजदूर साथियो के विकास को देखते हुए खदान मजदूर संघ में शामिल हुए थे। लेकिन संगठन के करीब जाने पश्चात पता चला कि संगठन व पार्टी गुमराह किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक, संासद, प्रदेश अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात कर एनएमडीसी के वेतन समझौते को लेकर जल्द कराने की मंाग की गई थी। हम चाहते थे बीएमएस के द्वारा इसे करा दिया जाये, लेकिन संगठन में पहुंचने पर मालूम चला कि भाजपा सरकार को अडानी व अंबानी के द्वारा कब्जा किया हुआ है और उन्हीं के द्वारा सरकार व संगठन को चलाया जा रहा है। हमें जो प्रलोभन देकर लाये थे कि राज्य व केन्द्र में सरकार है इस सरकार के माध्यम से बीएमएस बनाया जाएगा, परियोजना, मजदूर हित में कार्य करेंगे, ऐसा कुछ नहीं दिखा।
किरंदुल एसकेएमएस के सचिव राजेश संधु ने सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आज के समय में एनएमडीसी बचे रहे और मजदूरों के अधिकार सुरक्षित रहे। श्रमिक संगठन मजदूरों व प्रबंधन के बीच माध्यम का काम करें और जहां जरूरत पड़े, वहां संघर्ष करें।
अनुशासनहीनता पर निष्कासित किये गए केएमएस शाखा बचेली के संतोष दास
इन सब के बीच खदान मजदूर संघ भिलाई द्वारा बचेली शाखा के अध्यक्ष पद पर रहे संतोष दास को संगठन विरोधी गतिविधियो को लेकर संगठन से निष्कासित किया जा चुका है। खदान मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यसमिति के महामंत्री उमेश मिश्रा द्वारा निरंतर संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते केएमएस शाखा बचेली के संतोष दास को यूनियन से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि संतोष दास का खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है तथा यदि यूनियन के नाम से उनके द्वारा कोई पत्राचार या बयान जारी किया जाता है तो केएमएस से किसी भी प्रकार की सदस्यता या दायित्व न होने के कारण उसे केएमएस का बयान न माना जाए।
बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप देवांगन के कुशल नेतृत्व में यूनियन का संचालन जारी रहेगा