‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 फरवरी। नगर पालिका बचेली का आगामी 11 फरवरी को निकाय चुनाव के तहत मतदान होगा। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हैं, वहीं उम्मीदवार जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगने के लिए निकल रहे हंै।
इसी बीच शुक्रवार को बचेली में होने वाले चुनाव को लेकर ईव्हीएम इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को एनएमडीसी मंगल भवन को बनाए गये स्ट्रांग रूम में रखा गया। रूम को रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में कक्ष में रखकर सील किया गया। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी कमल किशोर के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
इस दौरान तहसीलदार जिवेश शोरी, एसडीओपी कपिल चंद्रा, बचेली पालिका सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव, बचेली थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ धु्रव, पालिका उपयंत्री संतोष नेगी व राजनीतिक दल के प्रत्याशी व अन्य उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार 19 ईव्हीएम मशीनों को रखा गया, इसके अलावा 11 रिजर्व ईव्हीएम भी है। 10 फरवरी को स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा।