दन्तेवाड़ा

दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में किया प्रचार
08-Feb-2025 10:27 PM
दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में किया प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा नगर पालिका परिषद का चुनावी दंगल रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों ही मुख्य दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा जन समर्थन मांगा जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज अपनी टीम के साथ शनिवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु सुमित्रा शोरी के पक्ष में गहन जनसंपर्क किया। उन्होंने नगर पालिका अंतर्गत वोटरों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। जिससे नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सर्वांगीण विकास संभव हो सके। दीपक बैज नें कांग्रेस प्रत्याशी को शिक्षित और तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर बताया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट