रायगढ़

निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनहर ने कहा- पहले भी किया विकास, फिर लाऊंगा बदलाव
08-Feb-2025 4:39 PM
निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनहर ने कहा- पहले भी किया विकास, फिर लाऊंगा बदलाव

पूर्व कार्यकाल के कामों को आधार बनाकर जनता से मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी।
नगर निगम चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में हैं और रायगढ़ के नागरिकों का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहे हैं। इस चुनाव में एक नाम जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, वह है रायगढ़ के प्रथम महापौर जेठूराम मनहर। 

कांच का गिलास चुनाव चिह्न पर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे जेठूराम मनहर का प्रभाव शहर में व्यापक है। वे केवल एक राजनीतिक चेहरा नहीं, बल्कि एक अनुभवी प्रशासक भी हैं, जिन्होंने अपने पहले कार्यकाल में शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, जल आपूर्ति और सडक़ सुधार से लेकर सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण तक कई ऐतिहासिक फैसले लिए।

जेठूराम मनहर का दावा है कि उनके कार्यकाल में किए गए प्रयासों ने रायगढ़ को विकसित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका मानना है कि चुनावी वादों की भीड़ में जनता उन नेताओं पर ही विश्वास करती है जिन्होंने धरातल पर ठोस कार्य किए हों। इसी विश्वास को बनाए रखते हुए, उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान में अपने पूर्व कार्यकाल के विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।  

निगम के चप्पे-चप्पे का अनुभव
जेठूराम मनहर के कहा कि उन्हें रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के चप्पे-चप्पे का अनुभव है। टिकट वितरण के समय दोनों पार्टियों ने जो स्थिति बनाई है, एक आईएएस जो कलेक्टर भी रह चुके हैं उन्होंने कम पढ़े लिखे व्यक्ति को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाकर उन्हें महापौर बनाने मैदान में उतारा है। इसलिये मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस चुनावी मैदान में उतरना पड़ा है।  

22 एजेंडों को लेकर पहुंच रहे जनता तक
निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने कहा कि रायगढ़ नगर निगम की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर नगर निगम का प्रथम महापौर बनाया था और आज यही जेठूराम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उसी हौसले को लेकर चुनाव मैदान में उतरा है। शहर विकास के जरूरी 21 एजेंडो को लेकर मै जनता के बीच पहुंच रहा हूं।  

निगम चलाने का अच्छा खासा अनुभव
जेठूराम मनहर ने कहा कि इससे पहले जब नगर निगम की जनता ने मुझे महापौर चुना था उस समय न मेरे पास विधायक थे और न ही सरकार था इसके बावजूद हमने रायगढ़ में विकास कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नगर निगम चलाने का अनुभव है और रायगढ़ की जनता उन्हें यह मौका देती है तो वो यह कर कर दिखा भी देंगे, सरकार चाहे किसी की भी हो जेठूराम मनहर में वो हौसला है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news