नुक्कड़ सभाओं में भाजपा पर बोला जोरदार हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी। निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस जिला प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने शुक्रवार को महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू व समस्त कांग्रेस पार्षदों के लिए प्रचार करने रोड शो कोतरा रोड से प्रारंभ किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपनी टीम के साथ बनाए गए रुट मैप में उमेश पटेल ने रोड शो प्रारंभ किया, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से समूचा वातावरण कांग्रेसमयी हो गया। पटाखों के शोर के बीच गगनभेदी नारों के साथ मतदाताओं ने उमेश पटेल की आरती उतारी, कहीं पुष्प वर्षा हुई तो द्वार-द्वार पुष्पहार से स्वागत हुआ।
उमेश पटेल के साथ कांग्रेस नेताओं में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ,पूर्व विधायक प्रकाश नायक,राकेश पांडेय, अरुण गुप्ता,विभाष सिंह,हरमीत घई, किरण पंडा, विनोद कपूर,रवि पांडेय, उपेंद्र सिंह ,संदीप अग्रवाल,राजू चैहान ,मुरारी भट्ट ,रमेश द्वितीया नरेश जायसवाल,प्रमोद देवांगन, सोनू चौहान, रोहित महन्त व भारी संख्या में कांग्रेसजनों व महिलाओं की उपस्थिति में रितेश वैद्य, सावित्री राजू चौहान,पूजा चैहान, रत्थु जायसवाल, ज्योति बरेठ ,पूनम जांगड़े, कृष्णा कुमारी, रेखा प्रमोद देवांगन, गुलशन साहू , मंजू साय सभी कदावर पार्षद प्रत्यशियों के लिए वोट अपील की।
7 फरवरी को पूर्व निर्धारित रुट से ही दोपहर को उमेश पटेल का काफिला वार्ड नंबर 39 , वार्ड नंबर 40 , वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर 2 में रैली की व नुक्कड़ सभा लेकर समस्त पार्षद प्रत्यशियों व महापौर जानकी काटजू के लिए वोट अपील की वहीं दूसरे चरण में वार्ड नंबर 29-मिनीमाता चैक से वार्ड नंबर 31-लेबर कॉलोनी में वार्ड नंबर 32 -बांझिंनपाली से वार्ड नंबर 35-कबीर चौक, झोपड़ी पारा मोहल्ला वार्ड नंबर 36 दुर्गा चौराहे में रैली का समपम नुक्कड़ सभा के साथ सम्पन्न हुआ।
उमेश पटेल ने रोड शो के दौरान वार्डों में ली नुक्कड़ सभा में मतदाताओं को अपने संबोधन से ये संदेश दिया कि पिछले डेढ़ साल से प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बैठी है, तब से अब तक प्रदेश का वातावरण अराजक हो चुका है ये सरकार जो खुद की सुशासन की सरकार कहकर खुद ही कि पीठ थपथपाती है ये कुशासन वाली सरकार है हमेशा शांतिप्रिय रहने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश को गुंडाराज के कारण अपराधगढ़ की संज्ञा मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में हार के डर के कारण पिछले दिनों जो राजनैतिक हलचल हुई और कांग्रेस के प्रत्याशियों को धनबल और भयादोहन से नाम वापसी के घटनाक्रम के कारण कांग्रेसियों में उपजे रोष से मतदाताओं को भी ऐसा लगने लगा था कि यहांअलौकतंत्रिक तरीके से चुनाव होने जा रहा है और बारी बारी कतिपय सत्ताधारी सरकार नेताओं के चुनावी दौरों और शांतिपूर्ण चुनाव में प्रशासनिक दखल होने की आशंका प्रबल होती देख चुनावी वातावरण को लोकतांत्रिक बनाए रखने हेतु यह रैली और नूक्कड़ सभा में मैं उमेश पटेल कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू व समस्त 48 वार्डों के प्रत्याशियों के लिए आपसे आशीर्वाद व वोट चाहता हूं, ताकि प्रदेश में धनबल वाली तीसरे इंजन का स्वप्न देखने वाली अराजक शक्तियों को आप सभी के जनमत से हराया जा सके और स्वस्थ्य लोकतांत्रिक व्यवस्था का पुन: उदभव हो सके।