रायपुर, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी ) कल वर्ष 24 में विग्यापित राज्य सेवा के पदों 246 के लिए प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) का आयोजन करेगा। इसमें 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी – पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी में एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। राज्य के 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
आयोग के अनुसार, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी: प्रथम पाली: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। द्वितीय पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में 26, 27, 28 और 29 जून, 2025 को शामिल हो सकते हैं, हालांकि तारीखें बदल सकती हैं। परीक्षार्थी श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट पर अपडेट्स चेक कर सकते है।