‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 8 फरवरी। मगरलोड विकासखंड के ग्राम धौराभाठा में इन दिनों श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हो रहा है। जहाँ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचकर कथा के पावन प्रसंग का लाभ ले रहे हैं।
श्री राजीव लोचन भागवत परिवार धौराभांठा/नवापारा राजिम द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसके कथावाचक वृंदावन धाम के पं. शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा के छटवे दिवस महारास,कंस वध,श्री कृष्ण रुखमणी विवाह के पवन प्रसंग कथा के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान भंडारे का भी विशाल आयोजन किया जा रहा है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं।ग्राम धौराभाठा में आयोजित इस कथा में प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक परायण पूजा किया जाता है।
कथा का श्रवण करने के लिए शुक्रवार को सहित बड़ी संख्या में आसपास के श्रोता गण पहुंचे थे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के छन्नू राम,चिंताराम, चंद्रहास,युधिष्ठिर,डॉ सियाराम,अमीर चंद,चंपालाल,राकेश,घनश्याम प्रसाद साहू,रामा,मदन साहू, गैंदलाल,सरजू साहू सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं।