बलौदा बाजार

उठाव नहीं करने वाले 19 मिलरों पर लगेगी पेनाल्टी
08-Feb-2025 2:01 PM
उठाव नहीं करने वाले 19 मिलरों पर लगेगी पेनाल्टी

बलौदाबाजार, 8 फऱवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 में समर्थन मूल्य में क़ी गई धान खरीदी के पश्चात उपार्जन केंद्रों से धान उठाव हेतु मिलर्स क़ो डीओ जारी किया गया है। डी. ओ. जारी होने के अत्यधिक समय पश्चात् भी कुछ मिलर्स के द्वारा धान उठाव में रूचि नहीं ली जा  रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए  कलेक्टर दीपक सोनी ने मिलर एवं परिवहनकर्ता  द्वारा समय -सीमा में अपने दायित्व का निर्वहन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर समिति के द्वारा ऐसे 19 राईस मिलर्स जो डीओ कटने के अत्यधिक  दिवस पश्चात भी धान उठाव शुरू नहीं किये हैं उनके डीओ में पेनल्टी अधिरोपित करने का भी निर्णय लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 855396.64   मेट्रिक टन धान उपार्जन हुआ है जिसमें से परिवहनकर्ता द्वारा 283016 मेट्रिक टन एवं जिला और अंतरजिला मिलर द्वारा 344636  मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। 

उपार्जन केंद्रों में 227743 मेट्रिक टन धान उठाव हेतु शेष है।जिले के मिलर  को 401423 मेट्रिक टन हेतु डीओ जारी हुआ है जिसमें से 344636 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है तथा 56787 मेट्रिक टन धान का उठाव शेष है जिसमें से 19 रईस मिलर का 243 डीओ  में 5997 मेट्रिक टन धान का उठाव  अत्यधिक समय पश्चात भी नहीं किया गया है।
 


अन्य पोस्ट