जिलेभर में 5720 पदों के लिए 8995 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया 6 फरवरी को हुआ। इसके साथ अब गांवों में प्रत्याशी भी खुलकर सामने आ गए। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया। जिलेभर में 25 सरपंच और 1919 पंच निर्विरोध हुए हैं। जनपद और जिला पंचायत में एक भी सदस्य निर्विरोध नहीं हुए।
निर्वाचन शाखा के अनुसार जिले के 367 ग्राम पंचायतों में 367 सरपंच और 5242 पंच, 98 जनपद तथा 13 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं। 25 सरपंच तथा 1919 पंच निर्विरोध चुने गए है। इसमें सबसे ज्यादा 20 सरपंच नगरी ब्लाक में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मगरलोड में 2 सरपंच, कुरूद में 2 सरपंच तथा धमतरी ब्लाक में एक सरपंच निर्विरोध हुए।
जिलेवासियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
जिले में 5 लाख 30 हजार 5 मतदाता है। इसमें 2 लाख 60 हजार 771 पुरुष मतदाता हैं, वहीं 2 लाख 69 हजार 226 महिला व 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिलेभर में 958 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें से सिर्फ 320 मतदान केन्द्र ही सामान्य है। बाकी 638 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। जिलेभर में 122 नक्सल संवेदनशील, 296 राजनीतिक संवेदनशील और 59 अति नक्सल संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। 161 मतदान केन्द्रों को अति राजनीतिक संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिला प्रशासन ने 406 कोटवार, 130 नगर सैनिक भी उपलब्ध करा दिया है। जिले में 500 पुलिस जवान हैं, जिसकी चुनावी डयूटी लगेगी।
3 जगह सीधा, 8 में त्रिकोणीय मुकाबला
जिला पंचायत धमतरी के 13 सदस्य बनने 48 उम्मीदवार थे, लेकिन 9 नेताओं ने नाम वापस ले लिए। अब 39 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इनमें 3 जगह क्षेत्र क्रमांक 1, 6 और 7 में सीधा मुकाबला है, जबकि 7 जगह क्षेत्र क्रमांक 3, 4, 5, 8, 9, 10 व 13 त्रिकोणीय और 3 जगह क्षेत्र क्रमांक 2, 11 और 12 में चतुष्कोणीय मुकाबला है। जिला पंचायत का सदस्य बनने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भी क्षेत्र क्रमांक 9 से चुनाव लड़ रहे हैं। मुकाबला उत्तम मरकाम के साथ है। इस सीट को एक तरह से हाईप्रोफाइल बता रहे हैं, क्योंकि टीकाराम कंवर ने आपत्ति भी लगाई थी, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में 3 चरण 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। जिले की 367 ग्राम पंचायतों में सरपंच, 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा।
जिला पंचायत के लिए कहां-कहां हैं त्रिकोणीय मुकाबला
6सीधा मुकाबला- क्रमांक 1 में परेश्वरी साहू, पूजा सिन्हा, 6 में कविता बाबर, जागेश्वरी साहू, 7 से घमेश्वरी साहू, मोनिका देवांगन।
6त्रिकोणीय मुकाबला- क्रमांक 3 में गौकरण साहू, कुमार सिंह साहू, लकेश्वर साहू, 4 में नीलम चंद्राकर, टेकराम साहू, त्रिलोक जैन, 5 में धनेश्वरी साहू, पुष्पांजलि देवांगन, वेदबाई, 8 में डुमेश्वरी साहू, कुसुमलता साहू, मीना साहू, 9 में अनुरुद्ध ध्रुव, टीकाराम कंवर, उत्तम मरकाम, 10 में अनीता ध्रुव, धनेश्वरी कंवर, हिना ध्रुव, 13 में गरिमा नेताम, केसरी नेताम, मीना नेताम।
6चतुष्कोणीय मुकाबला- क्रमांक 2 में अनुसुइया रात्रे, कुलेश्वरी गायकवाड़, तारिणी, टिकेश्वरी मार्कंडेय, 11 में अजय ध्रुव, बंशीलाल सोरी, मनोज साक्षी, योगेन्द्र नेताम, 12 में अंजोर सिंह निषाद, अरुण सार्वा, परमानंद अग्रवाल, रामबिलास सिन्हा।
जिले में हैं 5.30 लाख मतदाता
जनपद पंचायत मतदाता पुरुष महिला थर्डजेंडर
धमतरी- 147674 72607 75063 01
कुरूद- 163433 81327 82103 03
नगरी- 127431 61610 65820 01
मगरलोड- 91467 45227 46240 00
योग- 530005 260771 269226 08
3 चरणों में होगा पंचायत चुनाव
पहला चरण- धमतरी और मगरलोड जनपद क्षेत्र में 17 फरवरी को।
दूसरा चरण- कुरूद क्षेत्र में 20 फरवरी को।
तीसरा चरण- नगरी जनपद क्षेत्र में 23 फरवरी को।