‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। देवंद्र नगर पुलिस ने कल धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। संस्कृति डेकोर के संचालक जीतेश पटेल ने अपने ही कर्मचारी दीपक यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक जीतेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कैलाश ब्रदर्स के पास भनपुरी में रहता है। पंडरी कपड़ा मार्केट में सुस्कृति डेकोर के नाम से दुकान चलाता है। वहां दीपक यादव सेल्स का काम करता था। तीन साल पहले दीपक यादव सेल्स का काम करता था। इस दौरान दीपक ने जुन 2022 से जनवरी 2025 तक दुकान के क्युआर कोड का कुटरचना व धोखाधड़ी कर छलकपट कर फर्म के नाम से फर्जी क्यूआर कोड बनवाकर च्वाईस सेंटरो के माध्यम से नगद बीना किसी के जानकारी के पैसा निकाल लिए और उसे फर्म में जमा नहीं किया। जीतेश ने भुगतान पाने के लिये एचडीएफसी बैक शाखा देवेन्द्र नगर रायपुर मे अपनी फर्म के नाम पर एक खाता खोला ग्राहकों के ऑनलाइन पेमेंट को फर्जी क्यूआर कोड से लेता रहा। इस पर दीपक यादव के द्वारा बडी चालाकी से छल करने के प्रयोजन से मेरे फर्म का क्युआर कोड न भेजकर उसके स्वयं के फोन पे का क्यूआर कोड भेज कर पैसा अपने खाता में जमा कराया करता था। इस प्रकार दीपक ने 1 लाख रूपये से अधिक राशि ग्राहकों से प्राप्त कर मेरे साथ धोखाधडी की। जीतेश ने इसकी भनक लगने पर ग्राहकों से दुकान में पेमेंट की जानकारी मांगी तब जानकारी हुई की दीपक फर्जी क्यूआर कोड से ग्राहकों का पैसा लेकर फर्म के साथ धोखाधड़ी की है। जीतेश ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर पुलिस को दी। पुलिस ने दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।