‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। राजधानी में लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। अज्ञात सुनसान रास्तों में राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गंज इलाके में हो गई। अज्ञात लडक़ों ने 4 की रात राहगीर से लूटपाट कर दी। मोहम्मद आवेश और उसके साथी का अज्ञात लडक़ों ने रास्ता रोककर स्कूटी और जेब में रखे नगदी 50 हजार रूपए को लूट कर फरार हो गए। जान बाचाकर भागे तो बदमाशों ने कुत्ते से कटवाया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है।
मोहम्मद आवेश इसकी शिकायत गंज थाना में दर्ज कराई कि महंत तालाब कोटा थाना सरस्वती नगर में रहता है। 4 की रात में वह अपने दोस्त लुकेश यादव के साथ घर से 50 हजार रूपए लेकर मकान निर्माण के लिए ठेकेदार को पैसा देने जा रहे थे। इसी दौरान वे रात 9:30 बजे झुलेलाल चौक के पास पहुंचा था जहां पर उसकी गाड़ी बंद हो गई। गाड़ी को धक्का लगाकर वे फाफाडीह की ओर जा रहे थे। जभी रास्ते में दो लडक़े आ गए और कहां जा रहे हो पैसा निकालो कह कर धमकाने लगे। जब मोहम्मद आवेश और लुकेश अपनी गाड़ी को लेकर वहां से भागने लगे तब एक अन्य लडक़ा जो अपने साथ कुत्ता रखा था। और कुत्ते को लुकेश के उपर छोड़ दिया। तीनों ने घेर लिया और गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर स्कूटी और जेब में रखे 50 हजार रूपए को लूट कर वहां से भाग निकले। आवेश ने सारी आपबीती हफीजुद्दीन को फोनपर बताई। लुकेश को इलाज के निए मेकाहारा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लडक़ों के खिलाफ 309-6 का अपराध दर्ज किया है। घटना स्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।