रायपुर

छत्तीसगढ़ को एक और आईएएस अफसर, मणिपुर से आ रहे, पत्नी यहां आईपीएस
07-Feb-2025 3:34 PM
छत्तीसगढ़ को एक और  आईएएस अफसर, मणिपुर से  आ रहे, पत्नी यहां आईपीएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी।
छत्तीसगढ़ को एक और आईएएस अफसर मिले हैं। विवाहोपरांत कॉमन कैडर के विकल्प के तहत मणिपुर  के आईएएस पठारे अभिजीत बबन छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। डीओपीटी ने यह अधिसुचना जारी कर दी है।आईएएस पठारे अभिजीत बबन ने  आईपीएस साकोरे मानसी नानाभाऊ से विवाह के बाद छत्तीसगढ़ कैडर कि विकल्प चुना थी। दोनों राज्यों की सहमति अनापत्ति को बाद यह कैडर  ट्रांसफर किया गया है। 

महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले पठारे अभिजीत बबन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 333 हासिल की थी। अभिजीत ने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई उत्तीर्ण है।

इससे पहले 16जनवरी को केरल से 2020बैच के आईएएस मयंक ठाकुर भी विवाह बाद छत्तीसगढ़ कैडर चुना। उन्होंने  एसडीओ सराईपाली नम्रता चौबे 2022 बैच  से विवाह बाद छत्तीसगढ़ चुना है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news