दुर्ग

वार्षिकोत्सव पर जमकर थिरके स्कूल के बच्चे
07-Feb-2025 3:09 PM
वार्षिकोत्सव पर जमकर थिरके स्कूल के बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 6 फरवरी। उदय कॉन्वेंट स्कूल , सरस्वती ज्ञान मंदिर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल कुम्हारी के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बच्चों ने देशभक्ति, लोकनृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किए, साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित  नृत्य एवं नारी उत्थान से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजनी बघेल, विक्रम शाह ठाकुर , मृगनेन्द्र पांडेय एवं दिलीप शर्मा दुर्ग अजय यादव एवं सुखित राम धीवर सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

  इस मौके पर बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनी बघेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन का बच्चों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो हम भी कुछ ऐसा ही महसूस करते थे।

 उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुम्हारी जैसे छोटे और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में विद्यालय द्वारा कई बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है, इसके लिए स्कूल निश्चित ही बधाई का पात्र है।

स्कूल के संचालक जगभान यादव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इस तरह के आयोजन के माध्यम से बेहतर शिक्षा दी जा सकती है, जिससे बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में सहयोग  मिलता है। यही विद्यालय का उद्देश्य भी होना चाहिए।

 वार्षिकोत्सव समारोह में उदय कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य अर्चना वर्मा, सरस्वती ज्ञान मंदिर की प्राचार्य गीतांजलि कोसरे, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रुक्मणी पाचे सहित अर्चना सोनी ,सोनम चेलक, यामिनी यादव, शाइना खातून, माधवी कोसरे, देव कुमारी ,ममता देवांगन एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news