सूरजपुर

पीतल का लोटा चोरी करने का वीडियो फैला
06-Feb-2025 10:01 PM
पीतल का लोटा चोरी करने का वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 6 फरवरी। थाना क्षेत्र में  चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां अब चोरों की नजर मंदिर के दान पेटी से लेकर पूजा करने वाले लोटे पर भी है। अज्ञात युवक दबे पांव घर के गेट के अंदर घुसा और घर के बाहर बरामदे में रखे पूजा करने वाले पीतल लोटा को पॉलीथिन में भरकर फरार हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम केवरा स्थित पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू प्रतिदिन की भांति पूजा करके पीतल लोटा को घर के सामने बरामदे में रखा था। पीतल लोटा को अज्ञात युवक ने चोरी कर लिया। चोरी का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।  लोटा चोरी करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू ने पहचान करने वाले को उचित ईनाम देने की घोषणा भी की है।


अन्य पोस्ट