कोण्डागांव

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, नगरीय विकास पर दिया जोर
05-Feb-2025 8:48 PM
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, नगरीय विकास पर दिया जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 फरवरी। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव-2025 के लिए अपना जन घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान और नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने नगरीय विकास, महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, शहरी सुविधाओं में सुधार और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने का वादा किया है। 

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके तहत महिला प्रसाधन कक्षों का निर्माण, तालाबों और घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था, प्रमुख चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी योजनाएं शामिल हैं। घोषणा पत्र के अनुसार, कांग्रेस नगरीय क्षेत्रों में च्यूथ हबज् विकसित करेगी, जहां युवाओं को नए रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके अलावा, महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सडक़ किनारे व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने का भी वादा किया गया है। 

घोषणा पत्र में शहरों में धूल मुक्त वातावरण बनाने, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग स्टेशनों की व्यवस्था करने, श्रद्धांजलि राशि योजना को 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने, संपत्ति कर और जलकर के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके अलावा, आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान देने और नगर निकायों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क लाइब्रेरी खोलने की घोषणा भी की गई है।कांग्रेस ने पत्रकारों के लिए सभी नगर निगमों में हाईटेक रेस्ट रूम बनाने, नगर निकायों के अध्यक्षों को वित्तीय अधिकार वापस दिलाने, नगरों को आवारा पशुओं से मुक्त करने और सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया है। इसके अलावा, दशगात्र और बेटी विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों में नि:शुल्क पानी टैंकर उपलब्ध कराने, सामुदायिक भवनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने और गरीबों को निशुल्क सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई गई है। 

कांग्रेस ने शिक्षा को लेकर कई वादे किए हैं, जिनमें सरकारी और आत्मानंद स्कूलों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करना, सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण और स्कूली छात्राओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन प्रदान करना शामिल हैं। इसके अलावा, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने की भी बात कही गई है। 

कांग्रेस का दावा - पारदर्शी प्रशासन और जनता की भागीदारी

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा पत्र लेकर आई है और इन योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। कांग्रेस का यह घोषणा पत्र शहरी विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देता है। अब देखना होगा कि जनता आगामी नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के इन वादों पर कितना भरोसा जताती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news