‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 फरवरी। आज उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत 8 मार्च के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ जिला न्याय सदन कोण्डागांव में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उत्तरा कुमार कश्यप अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने लोक अदालत के महत्व को रेखांकित किया और इस प्रणाली के माध्यम से विवादों को त्वरित और प्रभावी तरीके से निराकरण पर प्रकाश डाला, साथ ही धारा 138 लिखत पराक्राम्य अधिनियम के तहत लंबित चेक बाउंस से संबंधित मामलों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किये जाने के संबंध में तथा दावा प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किये जाने के संबंध में बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं चर्चा की गई।
इस अवसर पर गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहें।