रायपुर

रायपुर में भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया केंद्र की स्वीकृति
05-Feb-2025 6:35 PM
रायपुर में भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया केंद्र की स्वीकृति

रायपुर, 5 फरवरी। रायपुर जिले में भारोत्तोलन के लिए एक खेलो इंडिया केंद्र अधिसूचित किया जा चुका है।  यह जानकारी सांसद  बृजमोहन अग्रवाल के  प्रश्न पर संसद में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री ने दी। मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि  योजना के तहत प्रत्येक जिले में केवल एक ही खेल विधा के लिए केंद्र स्थापित किया जाता है। इस नीति के तहत रायपुर में भारोत्तोलन केंद्र को मंजूरी दी गई है, जिससे जिले के युवा खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अवसर प्राप्त होंगे।  इस निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद  अग्रवाल ने कहा, रायपुर में भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया केंद्र की स्वीकृति राज्य के उभरते खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेगी । अग्रवाल ने लोकसभा में पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के अनुदान और सूक्ष्म सिंचाई के विस्तार पर प्रश्न उठाया। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री  रामनाथ ठाकुर ने उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की इकाई लागत का 55 फीसदी, जबकि अन्य किसानों को 45 फीसदी तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2015-16 से अब तक छत्तीसगढ़ में 1.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई से जोड़ा गया है, जिससे किसानों को पानी की बचत और अधिक उत्पादन में सहायता मिली है। यह योजना प्रदेश के किसानों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे कम जल संसाधन में अधिक उत्पादन संभव हो रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news