राजनांदगांव

भाजपा महापौर प्रत्याशी ने शिक्षकों से किया संवाद, मांगा समर्थन
05-Feb-2025 3:27 PM
भाजपा महापौर प्रत्याशी ने शिक्षकों से किया संवाद,  मांगा समर्थन

राजनांदगांव, 5 फरवरी। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नंबर 30 स्थित गायत्री विद्यापीठ स्कूल में पूर्व सांसद एवं भाजपा से महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने सभा को संबोधित किया। साथ ही वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी शेखर लश्करे का प्रचार-प्रसार किया। इस सभा में सूर्यकांत चितलांग्या, गगन लड्ढा, अमित उत्तलवार, हरीश गांधी, शैलजा नायर, पिंकी खण्डेलवाल, दीपाली रायचा, राजेन्द्र जैन, वि_ल पटेल, गोलू गुप्ता सहित शिक्षकगण एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।

पूर्व सांसद ने संस्कारधानी के विकास को लेकर अपना विजन साझा किया। उन्होंने शहर के विकास को लेकर अपनी पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों गिनाते विगत कांग्रेस शासनकाल में राजनांदगांव नगर निगम की दुर्दशा एवं वार्डों में व्याप्त समस्याओं के संबंध में भी सभा से चर्चा की । मधुसूदन ने अपने पूर्व अनुभव के आधार पर इस समस्याओ केे समुचित समाधान हेतु जनता से स्वयं को महापौर पद पर चुनने आशीर्वाद मांगा और वार्ड नं. 30 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी शेखर लश्करे को विजयी बनाकर भाजपा को सशक्त करने समर्थन मांगा। इस दौरान पूर्व सांसद ने शिक्षकों से संवाद करते उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। मंच संचालन गगन लड्ढा व आभार प्रदर्शन हरीश गांधी ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news