‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान में रखा गया, जिसमे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित हुये।
कार्यक्रम के उद्बोधन भाषण में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मकानों का निर्माण तेजी से पूरा किया जायेगा।
अरुण साव ने कहा कि भाटापारा आने पर मेरे मन में दर्द है कि आपके क्षेत्र से भाजपा के विधायक के रूप मेंशिवरतन शर्मा नहीं बैठे है और यह दर्द हर कार्यकर्ताओं को भी होगा कि हम विधायक नहीं बना पाये। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। आप सभी इस बार भाटापारा पा में भाजपा के 32 कमल खिलाने की अपील करता हूँ, पिछले 5 साल मे भाटापारा विकास मे पिछड़ा है परंतु अब भाटापारा कि तकदीर व तस्वीर बदलने का समय आ गया है>
अरुण साव ने कहा कि पुरे प्रदेश में जनता जनार्दन एवं आप सभी कार्यकर्त्ताओ का यह उत्साह बता रहा है कि भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों का विजय सुनिश्चित है,क्योंकि जनता भाजपा सरकार के महतारी वंदन से खुश है।
अरुण साव ने आगे कहा कि भाटापारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के हमारे भाजपा के दमदार प्रत्याशी अश्वनी शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों को देवतुल्य जनता का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है, निश्चित ही हमारी जीत प्रचंड मतो से होंगीं।
डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, अश्वनी शर्मा सरल, सहज और जमीनी व्यक्तित्व वाले प्रत्याशी हैं, उनके नेतृत्व में भाटापारा शहर सुशासन एवं विकास के पथ पर अग्रसर होगा। जनता उनकी विकास परख सोच और संकल्प पर विश्वास जरूर जताएगी।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि भाजपा नगपा के सत्ता मे काबिज होता है तो नगर विकास के अनेक अवसर खुलेंगे सबसे पहले स्वच्छ सुन्दर व्यवस्थित शहर का निर्माण करना नगर के ऐतिहासिक तालाबों का सौन्दर्यीकरण व अनेक दुरगामी विकास कि योजनाएं है उन्होंने कहा कि अपने विधायकी कार्यकाल मे अनेक मूलभूत कार्य हुये जिसमे से प्रमुख अंडरब्रिज निर्माण स्नाकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा एग्रीकल्चर कॉलेज विधि महाविद्यालय अनेक मूलभूत सुविधाएं जो नगर को प्राप्त हुई है, यह भाजपा का ही देन है। महतारी वंदन योजना भाजपा की ही देन है.. जिसका विरोध विपक्षी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नपा की पिछले 5 सालों मे जो दुर्दशा हुई है उसका जिम्मेदार विपक्षी किंग मैकर ही रहे हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि क्षेत्र व नगर विकास के लिये शिवरतन शर्मा सदैव प्रयत्न व संघर्ष शील रहे है जिसका लाभ क्षेत्र कि जनता को मिल रहा है और इसी कारण उन्हें विकास पुरुष के नाम जाना जाता है विपक्ष हमेशा वर्चस्व कि लडाई लडता रहा पर क्षेत्र कि विकास को लेकर कोई चिंतन मनन नहीं किया गया. विकास के सभी कार्यों के लिए अगर श्रेय जाता है तो शिवरतन शर्मा को ही जाता ह।
नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी देवजी भाई पटेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर भाजपा राज्य कि सत्ता मे काबिज हुआ उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष का नेतृत्व नगर पालिका होता है तो शहर का विकास तीव्र गति से होगा विकास कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी वही शिवरतन शर्मा ने नगर विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आगे भी शहर का ऐतिहासिक विकास कराने अवसर है?
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा ने कहा कि भाटापारा मे ट्रीपल इंजन कि सरकार बैठाने का एक सुनहरा अवसर है पिछले 5 सालों से शहर कि जो दुर्दशा रही है उसे विकास के पटरी में लाने अवसर है, वहीं उन्होंने कहा कि नगर कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से नगपा के सत्ता में काबिज होने का जनादेश देकर कांग्रेसियों के शहर कि दुर्दशा के करणी का करारा जवाब देगा.. हम सभी को आश्वास्थ करते है की हम नगर को एक सुंदर स्वच्छ, विकसित नगर बना कर देंगे।
उक्त कार्यक्रम कोमोहन बांधे, सुनील यदु,,ओमप्रकाश रात्रे ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ट नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।