‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 फरवरी। आवापल्ली से उसूर जाने वाले रास्ते से सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई 25 किलो की आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को उसूर थाना और सीआरपीएफ की टीम डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए उसूर आवापल्ली सडक़ मार्ग पर निकली थी। इस मार्ग में बीडीएस की टीम द्वारा उसूर से 3 किलोमीटर की दूरी पर धान मंडी के पास रास्ते में नक्सलियों द्वारा सडक़ के बीचों बीच प्लास्टिक कंटेनर में करीब 25 किलो का आईईडी प्लांट किया गया था।
सीआरपीएफ की बीडीएस टीम के द्वारा आईईडी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कमांड स्वीच सिस्टम से आईईडी मुख्यमार्ग पर प्लास्टिक कंटेनर में प्लांट किया गया था। नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी से आम जनता को भी नुकसान हो सकता था।
सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर विफल हो गए।