कोरबा

जिपं सदस्य के चुनाव के लिए 104 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र
02-Feb-2025 4:50 PM
जिपं सदस्य के चुनाव के लिए 104 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

76 ने जमा किए नामांकन, करतला में सर्वाधिक अभ्यर्थी मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 फरवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया कोरबा जिले में चल रही है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 27 जनवरी 2025 से नाम निर्देशन पत्रों का वितरण प्रारंभ हो चुका है। जिला पंचायत कार्यालय से अब तक कुल 104 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं, जिसमें से 76 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा कर दिए हैं।
इस बार क्षेत्र क्रमांक 4 करतला (अनारक्षित) में सर्वाधिक 18 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं और इनमें से 15 नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है।

जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी प्रत्याशी बिना किसी बाधा के अपने नामांकन जमा कर सकें। नामांकन पत्र लेने और जमा करने के लिए 25 से ज्यादा कर्मचारी संलग्न किए गए हैं। कोरबा जिला कुल 12 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित है, और प्रत्येक क्षेत्र से एक सदस्य का चयन किया जाएगा। जिला पंचायत में कुल 12 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।

सीईओ जिला पंचायत एवं पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सुविधा के दृष्टिगत निर्वाचन क्रमांक 1 से 6 के लिए श्री अनुपम तिवारी (अपर कलेक्टर) और क्रमांक 7 से 12 के लिए सुश्री जुली तिर्की (उप संचालक पंचायत) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री नाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और पंचायत निर्वाचन नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 3 फरवरी तक जारी रहेगी जिला पंचायत सदस्य पद हेतु  नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की तिथि 27 जनवरी से 3 फरवरी तक, नाम निर्देशन पत्र की जांच, संवीक्षा की तिथि: 4 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी, और प्रतीक आबंटन की तिथि: 6 फरवरी 2025 है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news