‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जनवरी। डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की वसूली किये जाने के मामले में गांधीनगर पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। वर्तमान में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को प्रार्थी का दुकान दिखाकर रुपये वसूली करने की योजना बनाई गई थीं। शहडोल जाने के दौरान स्थानीय आरोपी का रोहतक हरियाणा के आरोपियों से जानपहचान हुआ था ।
पुलिस के मुताबिक़ शेखर अग्रवाल निवासी एमजी रोड पटपरिया थाना गांधीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जनवरी को 11 बजे 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अर्टिगा चार पहिया वाहन से प्रार्थी के दुकान रवि मार्बल में भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग किये और नहीं देने पर दूसरे दिन मोबाइल से फोन कर पुन: धमकी देकर रूपये की मांग कर रहे थे कि इसके पूर्व भी उपरोक्तों के 5 साथी गत 16 दिसंबर 2024 को आकर 77-78 हजार रूपये व दिनांक 17 दिसंंबर 24 को पुन: 10 लाख रूपये धमकी देकर ले लिये थे। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण एवं आरोपियों द्वारा किये गये मोबाइल से मिसकाल एवं कॉल का स्क्रीनशॉट की छायाप्रति प्रार्थी द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया था, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपीयों को घेराबंदी कर 2 जनवरी को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
विवेचना दौरान अज्ञात 5 लोगों के संबंध में साक्ष्य मिला। उपरोक्त सभी थाना सीतापुर के लूट के मामले में जेल में निरूद्ध हैं। उपरोक्त सूचना पर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर उपरोक्तों की पहचान कराने पर प्रार्थी ने बतौर आरोपी सही पहचान किया। जिसके बाद उपरोक्तों के संबंध में न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराया जाकर अनुमति बाद गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था।
प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विजय व अन्य के द्वारा अपने मेमोरण्डम में आरोपी आर्यन मुखर्जी व साहिल गोयल के साथ मिलकर रूपये कमाने की योजना बनाकर आर्यन मुखर्जी व साहिल के द्वारा ही प्रार्थी का फोटो व दुकान दिखाकर रूपये लेने की योजना बनाये जिसके बाद आरोपी विजय व अन्य के द्वारा प्रार्थी को धमका कर रूपये की उगाही की गई है।
आरोपियों के बयान पश्चात मामले में शामिल स्थानीय आरोपी आर्यन मुखर्जी व साहिल गोयल को तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम आर्यन मुखर्ज़ी अम्बिकापुर,साहिल गोयल अम्बिकापुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी आर्यन मुखर्ज़ी पीजी कालेज में पढ़ाई करता हैं कि गत 28 अक्टूबर 2024 को आरोपी जबलपुर ट्रेन में बैठकर शहडोल जा रहा था। इसी बीच शहडोल पहुंचने से पहले ट्रेन में हरियाणा के कुछ लोग मिले।
उनसे चर्चा के दौरान बताए कि वे लोग जमीन का कब्जा दिलाने का काम करते है। तब आरोपी साहिल उन्हें बोला कि उसका भी जमीन का विवाद चल रहा है, जिस सम्बन्ध मे अम्बिकापुर आने के बाद मिलना साथ ही और बहुत काम दिलवाने की बात बोला, उपरोक्त लोग इस दौरान अपना नाम विजय, अमित और मन्नू बताये थे और आरोपी आर्यन मुखर्ज़ी एवं पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी विजय एवं अन्य द्वारा आपस मे सम्पर्क नंबर दिया गया और सभी इस बीच सम्पर्क मे थे।
13 दिसंबर 24 को पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विजय आर्यन को अम्बिकापुर मे मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद आरोपी आर्यन अपने साथी साहिल के साथ मिलने आया था। उसके बाद आरोपीगण अक्सर मिला करते थे। विजय और उसके साथी शहर में बड़ा काम करना की बात बोलकर पूछताछ करते थे, एवं ऐसे बढ़े आदमी जिनके पास ज्यादा रूपये हो उसकी जानकारी लेते थे, जिसके बाद आरोपी आर्यन और साहिल नगर के 02 स्थानीय व्यापारियों के लडक़े को उठाने पर अच्छा रकम मिलना बताये तब विजय और उसके साथी बोले कि हम लोग बच्चों को नहीं उठायेगे धमका चमका कर रूपये लेना है कोई होगा तो बताना तुम्हे भी हिस्सा देंगे। जिसके बाद आरोपी आर्यन एवं साहिल रवि मार्बल का दुकान जाकर दिखाये। आरोपी आर्यन व साहिल गोयल विजय और उसके साथी को प्लान मुताबिक व्हॉटसप मैसेज कर शेखर अग्रवाल के दुकान में उपस्थित रहने के संबंध में बताये। उसके बाद आरोपी विजय एवं अन्य रवि मार्बल के दुकान में जाकर डरा कर रूपये ले लिये थे।
आरोपी आर्यन मुखर्ज़ी द्वारा विजय और उसके साथियों से संपर्क करने में प्रयुक्त रियलमी कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट जोडक़र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।