‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर लौह नगरी बचेली के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में परेड व पीटी का रिहर्सल चल रहा है। गुरुवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, केन्द्रीय विद्यालय, डीएव्ही पब्लिक स्कूल, प्रकाश विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड व स्कूली बच्चों के पीटी का रिहर्सल किया गया।
गणतंत्र दिवस सोल्लासपूर्वक मनाये जाने को लेकर एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है। मैदान से लेकर गेस्ट हाउस व प्रशासनिक भवन को सजाते हुए आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक द्वारा मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह करीब 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। इसके बाद परेड कमांडर द्वारा सलामी, राष्ट्रगान तथा मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट।
मुख्य अतिथि के संदेश के बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत व झंडा गीत प्रस्ततु किया जाएगा।