‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी। द विवान ग्लोबल पब्लिक स्कूल मीनाक्षी नगर दुर्ग में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव थे। इस दौरान गिरधर मढरिया, कौशल साहू मंडल अध्यक्ष, पोषण साहू,महामंत्री, अनिकेत यादव, हरीश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। डायरेक्टर एनपी ताम्रकर ने मुख्य अितथि का शाल, श्रीफल और पौधा भेंट कर सम्मान किया। बच्चों द्वारा राम एक्ट, ट्री एक्ट, मराठी पंजाबी, काश्मीरी, बुलीवुड प्रस्तुत किया।
प्राचार्य प्रियंका ताम्रकर ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए विज्ञान के छात्रों के लिए नई प्रयोगशाला की कमी का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्रों को चहुँमुखी उन्नति की दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा दी । विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया। संचालन संचालक बेनु नाग व सेजल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक सुमन, डॉली, माधुरी, उषा, कुसपीता, फिरदौस का योगदान रहा। पीआरओ राहुल शर्मा ने दी।