कांकेर

निकाय चुनाव का मतदान 11 को व 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
21-Jan-2025 10:41 PM
निकाय चुनाव का मतदान 11 को व 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 20 जनवरी। नगर पालिका चुनाव 11 फरवरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 एवं 23 फरवरी को संपन्न होगा। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची जारी की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 22 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य सम्पन्न होगा तथा मतदान 11 फरवरी को कराया जाएगा। मतगणना 15 फरवरी  को होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया 27 जनवरी से 24 फरवरी के बीच सम्पन्न होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान तीन चरणों, यानी 17 फरवरी, 20 एवं 23 फरवरी को सम्पन्न कराया जाएगा।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन की समय-अनुसूची

जारी निर्देशानुसार 22 जनवरी बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन एवं स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र 22 जनवरी बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी मंगलवार तथा 29 जनवरी बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 31 जनवरी को दोपहर 03 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ली जा सकेगी। इसी दिन यानी 31 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। नगरीय निकाय में मतदान 11 फरवरी मंगलवार एवं मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी शनिवार को सम्पन्न होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की समय-अनुसूची

इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत तीन चरणों में 27 जनवरी सोमवार को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन एवं स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी सोमवार तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 04 फरवरी मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा।

इसी तरह अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 फरवरी गुरूवार निर्धारित की गई है। साथ ही निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन इसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी को कांकेर और चारामा, द्वितीय चरण में 20 फरवरी को भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल तथा तृतीय चरण में 23 फरवरी को अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा में सम्पन्न होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news