राजनांदगांव

ईष्र्यालु व्यक्ति जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता
21-Jan-2025 3:27 PM
ईष्र्यालु व्यक्ति जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता

कथावाचक ने सुनाई भागवत कथा, भाजपा नेता विक्रांत पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
खैरागढ़ जिले के ग्राम नवागांव कला में ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। सोमवार को भाजपा नेता विक्रांत सिंह ने ग्राम नागतराई निवासी प्रवचनकर्ता पं. रामखिलावन दुबे का आशीर्वाद लेकर विस्तार से भागवत कथा का श्रवण किया।

कथावाचक पं. रामखिलावन दुबे ने भक्तों को  भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ-साथ उसकी शिक्षा पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है, इसलिए इस जीवन में परोपकार करो। उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईष्र्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईष्र्यालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों व वृक्षों इत्यादि से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को अपना प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है। बादल परोपकार के लिए गरजते हुए वर्षा करते है, नदियां किसी से नहीं पूछती कि तुम मेरा जल क्यों पीते हो और वृक्ष भी किसी व्यक्ति से यह नहीं पूछते कि तुम मेरे फल क्यों तोड़ते हो, लेकिन स्वार्थी मानव ईष्र्यालु होता जा रहा है। यदि अपना उद्धार करना चाहते हो तो परोपकार में अपना जीवन लगाओ। जिससे तुम्हारा कल्याण होगा।

भागवत कथा के दौरान ग्राम पटेल देवेश सिंह, वसुंधरा सिंह, यतीश साहू, धनेश वर्मा, सन्तोष वर्मा, बद्री मैथिलक्षत्रिय जीवराखन वर्मा, श्यामजी निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news