राजनांदगांव

46 सामुदायिक शौचालयों के 3 संचालक का अनुबंध निरस्त
21-Jan-2025 3:22 PM
46 सामुदायिक शौचालयों के  3 संचालक का अनुबंध निरस्त

शौचालयों के रखरखाव व संधारण में लापरवाही का मामला

राजनांदगांव, 21 जनवरी। नगर निगम सीमाक्षेत्र स्थित सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव एवं संधारण संचालन कार्य में लापरवाही पर 46 सामुदायिक शौचालय के 3 संचालकों द्वारा अनुबंध शर्तों के उल्लंघन पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नोटिस जारी कर उनका अनुबंध निरस्त कर दिया। 

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनांतर्गत निगम सीमाक्षेत्र में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव एवं संधारण संचालन का दायित्व विधिवत निविदा आमंत्रित कर एजेंसियों को दिया गया था। शौचालयों का समय-समय पर निरीक्षण के दौरान 46 सामुदायिक शौचालयों में अव्यवस्था पाया गया। इस संबंध में संबंधित एजेंसियों को मौखिक एवं लिखित में व्यवस्था सुधारने निर्देश दिया गया था। निर्देश उपरांत भी संचालकों द्वारा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया न ही उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत किया गया। 

46 सामुदायिक शौचालयों के तीनों संचालकों क्रमश: सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, सिटी केयर फाउंडेशन, राजनांदगंाव एवं आरोहण समाजसेवी संस्थान दुर्ग का कार्य में सुधार नहीं करने तथा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर आयुक्त विश्वकर्मा ने अनुबंध के शर्तों का उल्लंघन का हवाला देकर अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई की। उन्होंने कार्यादेश अनुसार सौंपे गए शौचालयों का संपूर्ण परिसंपत्तियों सहित सूचीबद्ध कर तीन दिवस के अंदर मिशन क्लीन सिटी प्रभारी को सौंपना सुनिश्चित करने कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news