समाज में एकता-शिक्षा पर जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जनवरी। रविवार को छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला संगठन, बेमेतरा ने गुहा निषादराज जयंती सिंवार में धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल उपस्थित रहे। अध्यक्षता दिलीप निषाद जिला अध्यक्ष बेमेतरा निषाद समाज, विशेष अतिथि मीना निषाद छ ग निषाद समाज महिला प्रमुख नेतृत्वकर्ता व रायपुर कार्यकारिणी सदस्य रहीं।
सभी अतिथियों ने एकता व शिक्षा पर बल दिया। वहीं विशेष अतिथि मीना ने समाज एवं परिवार में संस्कार को बनाए रखने, समाज में एकता बनाये रखने पर जोर दिया एवं समाज विकास के लिए शिक्षा को मूल आधार बताया।
रायपुर महानगर महिला सक्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में फूलमत निषाद, सविता निषाद, धीरजा निषाद, मोतीन निषाद, रूखमणि निषाद, हेमा निषाद, सौम्या निषाद, पिंकी निषाद शामिल हुईं।