‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जनवरी। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में अंगदान करने वाले परिवारों को आने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को राज्यपाल से सम्मानित कराए जाने हेतु आग्रह किया है।
श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में अंगदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लगातार सक्रियता से कार्य कर रही है, तथापि इस अभियान की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार एवं इससे जुड़े लोगों के उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन की आवश्यकता भी प्रतीत होती है।
तत्संबंध में विभन्न सामाजिक संगठनों, प्रबुद्धजनों तथा जनप्रतिनिधीयों से मुझे सुझाव प्राप्त हुए हंै कि प्रदेश में अंगदान करने वाले परिवारों को गणतंत्रा दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश के राज्यपाल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के पदेन अध्यक्ष होते है, ऐसे में उनके द्वारा अंगदान करने वाले परिवारों को सम्मानित किये जाने से समाज में अंगदान की महत्ता को लोग जानेंगे तथा दूसरों को भी जागरूक व प्रेरित करेंगे।