बेमेतरा

मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर 2 मौत, गाड़ी में लगाई आग, अलग-अलग घटनाओं में 4 मौत
20-Jan-2025 3:20 PM
मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर 2 मौत, गाड़ी में लगाई आग, अलग-अलग घटनाओं में 4 मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जनवरी।
जिले के ग्राम कठौतिया के पास छिरहा मार्ग में शनिवार की रात माल वाहक की चपेट में आने से कठौतिया के पूर्व सरपंच व एक ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने माल वाहक को आग के हवाले कर दिया। दोनों मृतकों के शव का नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद ग्राम कठौतिया में शोक का माहौल है। गांव में रविवार को दुकानें व बाजार बंद रखी गई थीं।

गांव में शोक का माहौल, रविवार को दुकानें और बाजार बंद  
शनिवार की ग्राम कठौतिया के पूर्व सरंपच ढालचंद साहू व रामचंद पटेल दोनों ग्राम छिरहा में बाजार करने के बाद रात में वापस अपने मोटर साइकिल से ग्राम कठौतिया आ रहे थे कि खेत के पास विपरीत दिशा से कठौतिया की ओर आ रहे मालवाहक के चालक ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसके बाद दोनों बाइक समेत मालवाहक के नीचे दब गए और दबी हालत में घटना स्थल से 100 मीटर दूर तक घसीटने के बाद वाहन खेत में जाकर रूका, जिससे दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। तब तक रामचंद पटेल की मौत हो गई थी। वहीं ढालचंद को गंभीर हालत में नवागढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों के शव को लोगों की मदद से नवागढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मौत होने की पुष्टि की, जिसके बाद रात में शव को मरच्युरी में रखा गया। शव का पीएम रविवार को कराया गया। शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि हादसे में ढालचंद के सिर, दोनों हाथ, पैर व रामचंद के सिर, चेहरा व अन्य अंगों में गंभीर चोट लगी थी। हादसे के बाद मालवाहक का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने शिवकुमार साहू की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 एक के तहत अपराध दर्ज किया।

ग्रामीणों ने बताया कि खूनी मालवाहक शनिवार को कवर्धा गया था, जहां पर ईट खाली करने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर अपने गांव जाने के लिए तेज रफ्तार से आ रहा था कि वाहन चालक की लापरवाही बरतने से दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर जाने की फिराक में था कि बाइक के फंस जाने की वजह से सडक़ किनारे तक जाकर वाहन रूक गया।

मालवाहक चालक की लापरवाही से हुई घटना के बाद मौैके पर पहुंचे लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद वाहन का सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया। गांव के पूर्व सरंपच व ग्रामीण की मौत होने के बाद रविवार को गांव में शोक का माहैाल था और गांव में दुकानें भी बंद रखी गई थीं। गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।

हादसे में युवक की मौत  
बेमेतरा-दुर्ग रोड में ग्राम राखी के पास भारी माल वाहक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का बाइक वाहन में ही फंस गया। हादसे के बाद मृतक की शिनात नहीं होने से पतासाजी की जा रही है। शव को साजा के अस्पताल की मरच्युरी में रखा गया है।

डूबने से बुजुर्ग की मौत  
ग्राम रवेली में शनिवार को दशगात्र में शामिल होने आए बिसहत जांगडे पिता चंद्ररमन जांगडे ग्राम चिरौटी जिला मुंगेली निवासी नहाने के बाद डूब गया, जिसे लोगों ने अचेत हालत में चंदनु के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेमेतरा जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मौत होने की पुष्टि कर दी। पुलिस ने दिनेश कुमार बांधे की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news