गरियाबंद

शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तक
20-Jan-2025 2:48 PM
शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तक

गरियाबंद, 20 जनवरी ।  जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 21 जनवरी से 21 फरवरी तक किया जायेगा। इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विटमिन-ए एवं 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आरयन सिरप पिलाया जायेगा। जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 51 हजार 608 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के 57 हजार 889  बच्चों को आयरन सिरप, 1340 सत्र आयोजित कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी में पिलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल ने जानकारी देते हुए बताया गया की शिशु संरक्षण माह हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है व समस्त विकासखण्ड में रिर्पोटिंग एवं मॉनिटरिंग प्रपत्र दिया जा चुका है।

साथ ही समस्त विकासखण्ड में निरीक्षण भ्रमण हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 9 माह से 05 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन-ए छ: माह के अंतराल में एवं 6 माह से 5 वर्ष बच्चों को आरयन सिरप सप्ताह में 2 बार सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिलाया जायेगा साथ ही बच्चो का वजन कराना, एनिमियां जांच, हिमोग्लोबिन जांच, प्रसव पश्चात स्तनपान एवं आहार की जानकारी, अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती, 0 से  5 वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं के लिए गोली आयरन दिया जाएगा। विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो प्रकृतिक रूप से कई खाद्य पदार्थो में मौजुद होता है।

 

विटामिन-ए सामान्य दृष्टि प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं जों आंख की कर्निया की रक्षा करने में मदद करता है और हृदय फेफड़े गुर्दे और अन्य अंगों को ठीक से काम करने एवं रतौधीं रोग से छुटकारा और रोकथाम करने में मदद करता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news