गरियाबंद

ओडिशा से गांजा लाकर छग में बेचने वाला लोकल सप्लायर का कोर्ट में समर्पण
20-Jan-2025 2:45 PM
ओडिशा से गांजा लाकर छग में बेचने वाला लोकल सप्लायर  का कोर्ट में समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 गरियाबंद, 20 जनवरी। ओडिशा से गांजा लाकर प्रदेश में बेचने वाला लोकल सप्लायर के न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पर न्यायालय के आदेश पर  गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तर पर इण्ड टु इण्ड कार्रवाई हेतु एएनटीएफ की टीम गठित की गई है, जिसके द्वारा ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र तक सप्लाई करने वाले आरोपियों के चैनल को ढूंढ कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।

 इस प्रकार अभी तक पुलिस द्वारा दो माह के भीतर अलग-अलग प्रकरणों में 159 किलोग्राम गांजा कीमती 16 लाख 50 हजार रुपए, 10 मोबाइल, एक मोटर सायकल, 3 कार के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

 इसी क्रम में 18 जनवरी को थाना राजिम के पूर्व के फरार आरोपी एवं गांजा का लोकल सप्लायर शाकिर अली उर्फ पप्पू खान फिंगेश्वर जो न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जिसे न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news