दन्तेवाड़ा
यातायात नियम तोडऩे पर चालान
19-Jan-2025 11:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 19 जनवरी। दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में गीदम थाना अंतर्गत रविवार को वाहनों की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में गीदम पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई, वहीं वाहनों में क्षमता से अधिक भार परिवहन न करने की समझाइश दी गई। इसी क्रम में यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के दौरान बारसूर में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न किए जाने पर चालान काटे गए। इसके साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे