कांकेर

नाबालिग से रेप, बंदी
19-Jan-2025 11:31 PM
  नाबालिग से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 चारामा, 19 जनवरी। चारामा पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया ।

पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को प्रार्थीया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जनवरी को बेटी का स्वास्थय खराब होने से सीएचसी चारामा में उपचार कराने आये थे, यहां पता चला कि नाबालिग पुत्री गर्भवती है। इस संबंध में पूछने पर बताई कि सितम्बर 2024 में अकलाडोंगरी का तरूण मण्डावी द्वारा नाबालिग जानते हुए भी बहला फुसलाकर प्यार करने, शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रार्थीया की लिखित रिपोर्ट पर धारा137(2)64,65(1),87,351(2)बी.एन.एस.4,6 पॉक्सो एक्ट  कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने  रेप करना स्वीकार किया। आरोपी तरूण कुमार मण्डावी अकलाडोंगरी जिला धमतरी को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट