‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी। ग्राम भेड़ीकला में युवोदय स्वयं सेवियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को यातायात नियमों एवं इससे संबंधित विषयों के संबंध में जानकारी दी।
युवोदय स्वयं सेवियों द्वारा बच्चों को 18 वर्ष पूर्ण होने पर लाइसेंस बनवाने, 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही वाहन चलाने, दोपहिया वाहन हेतु हेलमेट पहनकर ही घर से निकलने, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने सहित अन्य यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को अपने परिवारजनों एवं आसपास रहने वालों को भी यातायात के नियमों का पालन करने प्रेरित करने कहा। कार्यक्रम में युवोदय के विनोद कुमार टेम्बुकर, दीपक कुमार, खिलेंद्र साहू, कुसुम, अन्य स्वयंसेवी, संस्था के प्राचार्य, अन्य शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।