राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। भारतीय विपणन संघ द्वारा स्टेट हाईस्कूल में आयोजित स्वदेशी मेले में गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मेले में पहुंचे और मेले का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि देश को आजाद कराने में वीर शहीदों ने वंदे मातरम गीत का जयघोष गाकर ऊर्जा प्राप्त की थी। उसी तरह से आज हम दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाकर विदेशी शक्तियों से लड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करना और पारंपरिक स्रोतो के स्वालंबी प्रयास से ही हम भारत को विकसित देश की श्रेणी में ला सकते हैं । डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर स्वदेशी मेले का यह आयोजन अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है । आत्मनिर्भर भारत की ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं । साथ ही इस मेले के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विचारधारा को सशक्त मंच भी प्रदान किया जा रहा है। मेले की संपूर्णता पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मेले के संयोजक विनोद डढ्ढा, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, प्रबंधक सुब्रोत चॉकी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमलेश बैद, किशुन यदु, मनोज निर्वाणी, उज्जवल कसेर, श्री गोलछा एवं सुधा पवार उपस्थित थी।


