राजनांदगांव

गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
28-Jan-2026 8:12 PM
गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर नेहा पाण्डे सीपीएस कमांडेंट 8वीं बटालियन सीएएफ  के मुख्य आतिथ्य तथा विद्यालय के भूतपूर्व छात्र सीए रोहित मानेक, सीए विकास जैन बैच 2007 के विशेष आतिथ्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर नेहा पाण्डे ने कहा कि हमें विधि सम्मत कार्य करने का वातावरण बनाना चाहिए। कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे कानून टूटता हो।

हमें राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा करनी चाहिए।  इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मार्चपास्ट और देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामूहिक गीत और नृत्य ने भी काफी प्रभावित किया। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत शहीद वेदी पर पुष्पांजलि द्वारा हुई।

विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने कहा कि हमें अधिकार से ज्यादा देश के प्रति कत्र्तव्य के लिए जागरूक होना चाहिए। यह दिन अनगिनत बलिदान के परिणामस्वरूप देखने को मिला है, इसलिए हमें इस दिन के महत्व को समझना चाहिए। समारोह में विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा,  सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक नरेंद्र कोटडिय़ा, विनोद सदानी, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट