राजनांदगांव

एमएमसी जिले में सांसद संतोष ने फहराया तिरंगा
28-Jan-2026 5:17 PM
एमएमसी जिले में सांसद संतोष ने फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सांसद  संतोष पाण्डे ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व बटालियन, पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ा द्वारा सलामी दी गई। सांसद संतोष पांडे ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर सांसद संतोष ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।  
 

श्री पांडे ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरवशाली है। आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई तथा उन संविधान निर्माताओं का अमूल्य योगदान है, जिन्होंने संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया। सांसद ने कहा कि आज के ही दिन हमें ऐसा संविधान प्राप्त हुआ, जो देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया और संविधान में समानता का अधिकार इसी भावना को अभिव्यक्त करता है।

समारोह में कश्यप एवं सुरेन्द्र नेताम के नेतृत्व में आईटीबीपी जिला पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरसिंग भंडारी, सरपंच मोहला गजेंद्र पुरामे, दिलीप वर्मा, गुलाब गोस्वामी, राजेश जैन, श्री गुजराती, अरुण यादव, विजय जैन, राजकिशोर खंडेलवाल, ढालसिंग कौशिक, अनिल गुप्ता,  उमाकांत बाजपेई, रमेश हिड़मे, अमित श्रीवास्तव, प्रवीण मंडावी, राजीव तिवारी, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, जिपं सीईओ भारती चन्द्राकर, एसपी यशपाल सिंह, डीएफओ  दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कृषि विभाग को मिला प्रथम स्थान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभागएवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं जनजागरूकता पर आधारितझांकी निकाली गई। जिसमें प्रथम स्थान पर कृषि विभाग, द्वितीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं तृतीय स्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग रहा।


अन्य पोस्ट