राजनांदगांव
नांदगांव के स्टेशनपारा की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। शहर के स्टेशनपारा में एक मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर बाद की है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर दूसरी मंजिल में पलंग को चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। उस दौरान मकान का छज्जा गिर गया। उसके नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। चिखली पुलिस चौकी मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशनपारा के एक परिवार ने शहर के एक फर्नीचर दुकान से डबल बेड का भारी भरकम पलंग खरीदा था, जिसे पहुंचाने के लिए फर्नीचर दुकान के मजदूर पहुंचे थे। इस बीच पलंग को रस्सी के सहारे दूसरी मंजिल पर चढ़ाने की कोशिश मजदूर कर रहे थे, तभी मकान का एक छज्जा टूट गया और नीचे खड़े एक 32 वर्षीय तेजराम साहू उसमें दब गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची। गंभीर स्थिति में मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक के साथ कुल 4 मजदूर फर्नीचर दुकान से पलंग को पहुंचाने के लिए मकान में पहुंचे थे। छज्जा गिरने से तीन अन्य मजदूर भी जख्मी हुए हैं। घायल मजदूरों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


