राजनांदगांव

अनुशासन और टीम वर्क का प्रतीक है कबड्डी - कुलबीर
28-Jan-2026 6:17 PM
अनुशासन और टीम वर्क का प्रतीक है कबड्डी - कुलबीर

 स्पोट्र्स क्लब ईरा की टीम विजेता व जय शितला स्पोटर््स क्लब बम्हणी उपविजेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
ग्राम पार्रीखुर्द में विगत दिनों छात्रसंघ क्रीड़ा मंडल द्वारा  कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नामी टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में सेमीफाइनल मैच छात्रसंघ क्रीड़ा मंडल विरूद्ध शिवशक्ति कला मोखला के मध्य खेला गया।  दूसरा मैच स्पोट्र्स क्लब ईरा विरूद्ध जय शीतला स्पोटर््स क्लब बम्हणी के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स क्लब ईरा की टीम विजेता व उपविजेता जय शीतला स्पोटर््स क्लब बम्हणी बने। तृतीय स्थान पर शिवशक्ति कला मोखला व चतुर्थ छात्रसंघ क्रीड़ा मंडल पार्री रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।

खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन करते श्री छाबड़ा ने सर्वप्रथम ग्रामवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि आज इस शानदार कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने आयोजन समिति के पदाधिकारी को हार्दिक बधाई देता हूं। कबड्डी सिर्फ  एक खेल नहीं, यह सीख, दृढ़ता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रतीक है, जब खिलाड़ी एक साथ मिलकर लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, तो वे हमें बताते हैं कि जीत का मतलब केवल रैंकिंग नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास और संघर्ष है। मुझे खुशी है कि आज इतने उत्साह और ऊर्जा से भरे युवा इस प्रतियोगिता में भाग लिए मैं टीम के सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देता हैं। तत्पश्चात विजेता-उपविजेता टीम को सहसम्मान से पुरस्कृत किया।
स्पर्धा के दौरान सरंपच कुमारीबाई जैन, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, डागेश्वर निषाद, उज्जवलए तरूण, उमेश, विक्की, मनीष, दानेश्वर यादव, परवीन, इंद्र, धरम साहू, खिलेश्वर, नीलकंठ, टिकेश्वर, ईश्वर निषाद, डींकू पटेल, लक्की, विक्की, रमाकांत, दीपक, शेखर, मनोज, मोंटू, नागेश, यश ठाकुर, पिंटू निषाद सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जनता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट