तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में ट्रेनिंग डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम आरडीएसएस के तहत लाइन कर्मियों के लिए 15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट द्वारा किया गया।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा राजनांदगांव रीजन के अंतर्गत आने वाले विभागीय संभाग यथा राजनांदगांव, डोंगरगांव, मोहला, डोंगरगढ़, खैरागढ, कवर्धा एवं पंडरिया के मैदानी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल में बेहतर कार्य के सम्पादन हेतु ट्रेनिंग डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम आरडीएसएस के तहत यह प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री सेलट ने कहा कि विद्युत लाइनों एवं उपकरणों पर सुरक्षा मानकों का पालन एवं दुर्घटना रहित कार्य संपादन ही मूलमंत्र है। लाइन कर्मी उपभोक्ताओं एवं विद्युत कंपनी के मध्य मुख्य सेतु है। विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा सहित कंपनी के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना ही लाइन कर्मियों की पहचान है। विभागीय प्रशिक्षण से तकनीकी विधाओं की जानकारी के साथ-साथ व्यवहार कुशलता में भी वृद्धि होती है। अपने कार्यस्थलों पर उपभोक्ताओं से संयमित एवं सकारात्मक व्यवहार से कंपनी के लिए सेतु का निर्माण करें। उन्होंनेलाईन कर्मचारियों से उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों को आत्मसात कर अपने कार्यक्षेत्र में शत्प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता केसी खोटे, एचके चन्द्रवंशी, कार्यपालन अभियता एसआर साण्डे, डीके रात्रे, डोमेन ठाकुर, बीरबल उइके, सुरेश जाटवार, पीआरओ डीएस मंडावी उपस्थित थे।