सरगुजा

साइबर ठगी से बचने किया जागरूक
18-Jan-2025 11:23 PM
साइबर ठगी से बचने किया जागरूक

अम्बिकापुर, 18 जनवरी। सरगुजा पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिले में आमनागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रिजनल जनरल मैनेजर अबिनाश पानीग्राही, चीफ मैनेजर ऑपरेशन पी.एन. सिंह, चीफ मैनेजर मेन ब्रांच अम्बिकापुर शिरीष गिर की उपस्थिति में जागरूकता रथ को जिले में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरूकता की कमी से साइबर अपराध की घटनाएं होती हैं, नागरिकों में जागरूकता के लिए लगातार समय-समय पर साइबर जागरूकता के आयोजन किए जाते हैं। साइबर अपराध वर्तमान समय में तेजी से बढ़ा है। नागरिकों में जागरूकता के अभाव के कारण लगातार साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिस सम्बन्ध में लोगों को निरंतर जागरूक किया जाना नितांत आवश्यक है।

फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी, पार्सल में आपत्तिजनक सामान पकड़े जाने का भय दिखाकर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक प्रतिष्ठा को खऱाब कर देने की धमकी देकर, डिजिटल अरेस्ट के मामले, सैक्स्टॉर्शन, एटीएम फ्रॉड, नशे के झूठे मामलों में गिरफ़्तारी का भय दिखाकर ठगी एवं दुर्घटना की जानकारी देकर ठगी कारित करते हुए एक निर्धारित रकम की मांग की जाती है।

कई पीडि़तों से लाखों रुपये की ठगी कर ली जाती है। साइबर ठगी के मामलों में त्वरित रिपोर्ट महत्वपूर्ण हैं, ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराये, जिससे प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आमनागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है।

जागरूकता रथ गाँधी चौक, घड़ी चौक, बस स्टैंड सहित एस.बी.आई. सिटी ब्रांच के समक्ष लोगो कों नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर घटनाओं के प्रति जागरूक करेगी. कार्यक्रम में साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारी भी नागरिकों  को साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क करेंगे।

 कार्यक्रम के दौरान रिजनल जनरल मैनेजर अबिनाश पानीग्राही,चीफ मैनेजर ऑपरेशन पी. एन. सिंह, चीफ मैनेजर मेन ब्रांच अम्बिकापुर शिरीष गिर, आरक्षक अनुज जायसवाल, जितेश साहू, बीरेंद्र पैकरा सहित अन्य सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news